बीकानेर। लूणकरनसर तहसील के ग्राम राजासर उर्फ करणीसर निवासी भारतीय सेना में अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रहे शंकरदास स्वामी पुत्र कानदास स्वामी का शुक्रवार को ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया। शंकरदास की पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव पहुंची जहां सैन्य समान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। इस से पहले आज पार्थिव देह लूणकरनसर पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्पांजलि कर नमन किया। 22 साल के ट्रेनी अग्निवीर शंकरदास की दो दिन बाद ट्रेनिंग पूरी होने वाली थी घर के लोग उसके आने की ख़ुशी में तैयारियां कर रहे थे। शंकर दास ट्रेनिंग पूरी कर तीन दिसंबर को घर लौटने वाला था। घर का रंग-रोगन करवाया जा रहा था। उसके परिवार को इस घटना से गहरा सदमा लगा है। पिता कानदास ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, जिनमें क शंकरास सबसे बड़ा था।