बीकानेर। राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की ओर से आयोजित तीन दिवसीय पशु परिचर परीक्षा रविवार से शुरू हो गई। इस परीक्षा में प्रतिदिन दो पारियों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन रविवार को करीब सतर प्रतिशत से ज्यादा अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा से पहले अभ्यार्थियों की गहनता से चैकिंग की गई और परीक्षा भवन में परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही प्रवेश दे दिया गया। छह पारियों में 82 हजार 512 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बीकानेर में 43 सेंटरों पर होने वाली परीक्षा में रोजाना एक पारी में 13 हजार 752 अभ्यर्थी परीक्षा दें रहे है। उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। दस फीसदी से अधिक सवालों में कोई भी विकल्प नहीं भरने पर अयोग्य घोषित कर िदया जाएगा। 63 ऑब्जर्वर लगाने के साथ नौ फ्लाइंग स्कवॉयड गठित किए गए है। ये फ्लाइंग स्कवॉयड निरंतर हर सेंटर पर निगरानी रखेंगे। परीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि कुल 5934 पदों में 5281 पद गैर अनुसूचित क्षेत्रों और 653 पद अनुसूचित क्षेत्रों के लिए आरक्षित हैं।
पहली व दूसरी पारी का समय
परीक्षा प्रत्येक दिन दो पारियों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी। परीक्षा में गलत उतर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। दस फीसदी से अधिक प्रश्न नहीं हल करने पर अभ्यर्थी परीक्षा से अयोग्य घोषित हो जाएगा। अभ्यर्थी को मूल पहचान पत्र साथ लाना होगा। साथ ही फोटो तीन साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
