बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और हिंदुओं की बेवजह हो रही गिरफ्तारी के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद की ओर से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया। अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में रोष जताया गया कि बांग्लादेश में तत्कालीन सरकार हिंदुओं को बेवजह परेशान कर रही है। उनके ऊपर अत्याचार किया जा रहा है और बिना कारण गिरफ्तारी की जा रही है,जो न्याय उचित नहीं है। भारत सरकार को चाहिए कि तुरंत प्रभाव से वहां इस प्रकार की कार्यवाही को रोकने में हस्तक्षेप करें।