बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के पुन्दलसर गांव के उपसरपंच संतोष की हत्या में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोप लगाया है कि पुलिस हत्यारों को राजनीतिक प्रभाव के चलते गिरफ्तार नहीं कर रही है। मृतक के चाचा मदनलाल का कहना है कि 19 नवम्बर को भतीजे संतोष को मघाराम,हंसराज,दुर्गाराम अपने साथ ले गये और उसे एक होटल में ले जाकर शराब पिलाई और शाम को अपने अन्य दोस्तों भंवरलाल,साहब सिंह,दौलतराम व राजूराम के साथ मारपीट की। मारपीट में संतोष के गंभीर चोटें आई और वह बेहोश हो गया। उसे मृत समझ वे वहां से भाग छूटे। बाद में उसे पीबीएम अस्पताल भर्ती करवाया गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नामजद सभी सातों आरोपियों में से केवल एक को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य 6 जने खुलेआम घूम रहे है और परिवारजनों को धमकियां दे रहे है। ज्ञापन में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाने की मांग की है।