बीकानेर। जिले के ग्राम जालवाली,लाखूसर,बरजू में पावरग्रिड निमराणा ट्रांसमिशन लिमिटेड द्वारा 400 पावर के लिये लगाई जा रहे विद्युत लाईन व पोल लगाने के कार्य में मुआवजे की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से प्रदर्शन किया गया। जिला महामंत्री जेठाराम लाखूसर की अगुवाई में किये गये प्रदर्शन में अवगत करवाया गया कि कंपनी की ओर से तय किया गया था कि जिन क ाश्तकारों की कृषि भूमि में से विद्युत लाइन खींची जाएगी या पोल के लिये फाउण्डेशन बनाया जाएगा। उनका नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। किन्तु कंपनी की ओर से न तो मुआवजा राशि तय की गई है और न ही यह बताया जा रहा है कि इस निधि में से यह राशि देय होगी। ऐसे में कंपनी अपनी मनमानी कर रही है। अगर समय रहते मु आवजा नहीं दिया गया तो आन्दोलन किया जाएगा।