समस्त वाल्मीकि समाज बीकानेर द्वारा बीकानेर के सांसद कानून मंत्री दलित नेता श्री अर्जुन राम जी मेघवाल का भव्य स्वागत अभिनंदन सर्किट हाउस में किया गया
आज सर्किट हाउस बीकानेर में समस्त वाल्मीकि समाज बीकानेर द्वारा केंद्रीय कानून मंत्री दलित नेता श्री अर्जुन राम जी मेघवाल का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया स्वागत में 21 किलो की पुष्पमाला एक सोल साफा आदि भैठकर अभिनंदन किया गया राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 का श्री मेघवाल के महत्वपूर्ण प्रयास भर्ती के स्थगित करवाने में रहे
कार्यक्रम में संतोषानंद जी महाराज, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर जी रांका, भाजपा नेता गुमान सिंह जी राजपुरोहित, शिव लाल तेजी, गणेश चंदेलिया, सुखदेव धवल, गजराज चांवरिया, सुनील जावा, विनोद चांवरिया, सतीश चागरा, सुभाष वाल्मीकि, सुभाष बारासा,रतन लाल घारू,चोरू लाल चांवरिया,थानमल पंडित, राजेश वाल्मीकि,इशर जावा ,हिरालाल तेजी,मोहन जावा, आदि समाज के प्रमुख लोक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सुनील जावा द्वारा किया गया समाज के सभी लोगों ने मांग रखी कि सफाई कर्मचारी भर्ती अति शीघ्र कि जाए श्री अर्जुन राम मेघवाल जी ने कहा वाल्मीकि समाज को सफाई कर्मचारी भर्ती में प्राथमिकता देने के लिए प्रयास किए जाएंगे
