बीकानेर के सदर थाने में स्थित पुलिस सभागार में आज साइबर क्राइम, संगठित अपराध,महिलाओ व बच्चो से जुड़े अपराधों में बेहतर अनुसंधान को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश पासवान ने किया। कार्यशाला में जिला पुलिस अधीक्षक, एएसपी,सीओ,थानाधिकारी व साइबर सेल से जुड़े कार्मिको ने समग्र चर्चा की। महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश पासवान ने कहा की लेटेस्ट साइबर क्राइम को लेकर फिल्ड में पुलिस को क्या परेशानी आती है उसे लेकर कार्मिको को जानकारी दी जा रही है। वही क्राइम को जल्द रोकने को लेकर संसाधन बढ़ाने और एसओपी बनाने को लेकर चर्चा की गई है। वही उन्होंने कहा कि साइबर एरेस्ट को लेकर भी कार्मिको को ट्रेनिंग दी जा रही है और आमजन को भी सतर्क किया जा रहा है।