बीकानेर में एक शख्स ऐसा है जो पुराने फिल्मो के दौर के पोस्टरों को ना केवल सभाले हुए है बल्कि इनकी प्रदर्शनी लगाकर लोगो को भी भारतीय सिनेमा के सौ वर्षों के इतिहास से रूबरू करवा रहा है। बीकानेर के एम रफीक कादरी पिछले 12 साल से राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा में ओल्ड फि़ल्म पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन कर रहे है। इस प्रदर्शनी में पहली बोलती फिल्म आलमआरा 1930 से 1950 के पोस्टरों को फ्लेक्स व 1951 से 2000 तक ओरिजनल 200 से अधिक फिल्मों के पोस्टर को शामिल किया है। रफीक कहते है की सिनेमा का वो दौर लोगो को याद रहे जब पोस्टरों को कलाकारअपने हाथो से बनाया करते थे इस लिए प्रदर्शनी लगते है। वही प्रदर्शनी को देखने आने वाले लोगो भी पोस्टरों को देखकर पुरानी यादो में खो जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *