फलोदी (राजस्थान)
दिन-दहाड़े नाक काटने की घटना का मामला
घटना के 36 घंटे भीतर चार आरोपीयों गिरफ्तार
आपसी रंजिस के चलते आरापियों ने दिया था घटना को अंजाम
कलरा गांव से पुर्व की आपसी रंजिश को लेकर युवक का अपहरण कर नाक काट हत्या का प्रयास करने की घटना के फरार वांछित नामजद आरोपियों को फलोदी पुलिस किया गिरफ्तार
5 दिसंबर को वकील खान कलरां गांव में सैलून की दुकान में करवा रहा था सेविंग,हिन्डाल गांव निवासी महबूब,अकरम,ईमरान,साहिल सिंधी घटना को दिया था अंजाम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने दी जानकारी
