बीकानेर के स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में बढ़ी फीस, भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आक्रोश व्यक्त किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज पीसी कर पुरे मामले की जानकारी मिडिया से सांझा की। एग्रीवीजन के प्रांत संयोजक नवीन चौधरी ने कहा कि कुलपति ने पहले जो पेमेंट सीट 20 होती थी उसे बढ़ाकर 40 कर दिया है इसके साथ ही जो फ़ीस पहले 35 से 40 हजार होती थी उसे बढ़कर 60 हजार कर दिया है। जिससे छात्रों को बहुत परेशानी हो रही है क्योकि ज्यादातर छात्र किसान परिवारों से जुड़े हुए है। वही छात्रों से वसूली जा रही भारी -भरकम फीस से कुलपति और अन्य अधिकारी अपनी विलासिता पर व्यय कर रहे है। वीसी लग्जरी गाड़ी और बंगले के रिनोवेशन पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहे है। विश्वविद्यालय अनियमितता की जांच चलने वाले व्यक्ति को न्युक्ति दी जा रही है। ऐसे में छात्रों से इन सभी मामलो की जांच की मांग रखी है। छात्रों ने कहा की बढ़ी हुई फीस को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा की समय रहते उनकी मांगो पर सुनवाई नहीं होती है तो फिर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान प्रांत सहमंत्री मोहित जाजड़ा,महानगर मंत्री मेहुल शर्मा,कार्यसमिति सदस्य पूनम भी मौजूद रही।