राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने पर 12 से 17 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसका आज अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दुलीचंद मीना सहित अनेक अधिकारियों ने मौका स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने रविन्द्र रंगमंच पर आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन,प्रदर्शनी आदि स्थल को देखा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि 12 दिसम्बर से शुरू होने वाले इस आयोजनों का शुभारंभ प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर करेंगे। इनमें विकसित राजस्थान संकल्प यात्रा, युवा रोजगार सम्मेलन, महिला सम्मेलन, किसान सम्मेलन, अंत्योदय सम्मेलन आदि सम्मिलित हैं। साथ ही जिला विकास पुस्तिका का प्रकाशन तथा जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान
इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष,नगर विकास न्यास सचिव अपर्णा गुप्ता, एडीएम (सिटी) रमेश देव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
