उदयपुर में आर्टिस्ट हॉउस को बम से उडाने की मिली धमकी, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
उदयपुर में सुरजपोल स्थित आर्टिस्ट हाउस नाम की एक होटल को बम से उडाने की धमकी मिलने के बाद हडकम्प मच गया। यह धमकी ईमेल के जरिये दी गयी। ईमेल रात करीब 3 बजे मिला जिसमें सोमवार को सुबह 9.30 बजे बम से आर्टिस्ट हाउस को उडाने की धमकी दी गयी। मेल मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया और मोके पर पहूंचा। पुलिस के साथ डॉग स्कायर्ड टीम भी पहूंची और आर्टिस्ट हॉउस में सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस मेल भेजने वाला का भी पता लगाने में जुट गयी है।
