डूँगरपुर-राजस्थान
फर्जी ग्रो मनी कंपनी बनाकर ट्रेडिंग के नाम पर ₹8.50 लाख रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को साइबर पुलिस ने चितौड़गढ़ से किया गिरफ्तार!
डूंगरपुर जिले के साइबर थाना पुलिस ने फर्जी ग्रो मनी कंपनी बनाकर ट्रेडिंग के नाम पर 8.50 लाख रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को चितौड़गढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है जिसमें अन्य बड़े साइबर ठगी के मामलों के खुलासे होने की संभावना है।
साइबर थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने रविवार शाम 5:00 बजे आधिकारीक ग्रुप में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रार्थी उम्मेद सिंह पुत्र परमेश्वर दयाल निवासी चूरू हाल इंद्र खेत पुलिस थाना सदर ने दिनांक 7 दिसंबर शनिवार को थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उसने बताया कि दिनांक 10 अप्रैल 2023 को उसके टेलीग्राम पर एक लिंक आया जिसे खोलकर देखा तो उसे पर एक मोबाइल नंबर दिखा जिस पर उसने कॉल किया तो सामने वाले व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेंद्र पांचाल बताया। आरोपी ने प्रार्थी को जो लिंक भेजा था वह ग्रो मनी में इन्वेस्ट करने के लिए भेजा था। आरोपी ने कहा कि अगर इन्वेस्ट करने के इच्छुक हो तो इन्वेस्टमेंट कर सकते हो, कंपनी इन्वेस्टमेंट के बदले 24% ब्याज हर माह में दो बार देगी जिस पर प्रार्थी लालच में आ गया और वह आरोपी की बातों में आ गया। पीड़ित ने अपने दोस्त के मोबाइल नंबर से आरोपी के खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर किये। इसके बाद आरोपी ने प्रार्थी को अन्य खाते में पैसे ट्रांसफर करने का कहा जिस पर प्रार्थी ने दिनांक 20 सितंबर 2023 को 1लाख 58 हजार डाउन लाइन टीम को ट्रांसफर किया। वहीं, दिनांक 25 सितंबर 2023 को 5,92,000 ट्रांसफर किया इस प्रकार ग्रो मनी कंपनी में अधिक मुनाफा कमाने के नाम पर 8 लाख 50 हजार ट्रांसफर किया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर टीम का गठन कर टीम द्वारा तकनीकी एवं परंपरागत पुलिसिंग करते हुए एक संदिग्ध को चित्तौड़गढ़ से डिटेन कर साइबर पुलिस थाना डूंगरपुर लेकर आए जिसे मनोवैज्ञानिक एवं तकनीकी रूप से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल किया जिस पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी धर्मेंद्र पांचाल पुत्र गोविंद सहाय पांचाल निवासी गोवर्धनपुरा तहसील राजगढ़ पुलिस थाना टेहला जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है जिसमें अन्य बड़े साइबर ठगी के मामलों के खुलासे होने की संभावना है।
