एंकर – नगर स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज पांँच दिवसीय ‘उछब थरपणा’ समारोह के तहत चंदा-कला एवं बीकानेर की विभिन्न कलाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने फीता खोलकर किया। कलेक्टर ने कहा कि लोक कला एवं लोक संस्कृति अत्यंत समृद्ध विरासत है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से इन कलाओं को नई पीढ़ी तक ले जाने का सकारात्मक प्रयास हो रहा है। प्रदर्शनी में करीब 30 कलाकारों की लोकचित्र, यर्थाथ और आधुनिक कला से संबंधित एक-एक कलाकृतियों को रखा गया है। कलेक्टर ने कलाकारों से संवाद किया। इस अवसर पर साहित्यकार कमल रंगा, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
बाइट- नम्रता वृष्णि,जिला कलेक्टर।
