बारां
36 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा , पत्नी ने अपने प्रेमी जीजा से करवाई अपने पति की हत्या
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 13 दिसंबर 2024 को अंता के सोरसन सांगोद रोड पर मोलकी गांव के पास बारां निवासी धर्मराज बैरवा की लाश मिली थी जिसको किसी अज्ञात व्यक्तियों ने मारकर सड़क किनारे फेंक दिया था उस पर कारवाही करते हुए अंता पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व पुलिस उपअधीक्षक सोजीलाल मीणा वृताधिकारी वृत अंता सुपरविजन पर निर्देशन अंता थानाधिकारी दिग्विजयसिंह ने घटना का खुलासा करते हुए आज 15/12/2024 को मृतक की पत्नी व उसके जीजा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली
