काम से घर लौट रहे तीन भाइयों पर फायरिंग, बड़े भाई के कंधे पर लगी गोली, चुनाव को लेकर रंजिश रखता है सरपंच
भरतपुर के लखनपुर थाना इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर तीन भाइयों पर फायरिंग कर दी। बड़े भाई के कंधे पर गोली लगी है। बाकी दोनों छोटे भाइयों पर लाठी, डंडे फरसे से हमला किया है। तीनों घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।रास्ते में घेरकर तीन भाइयों पर की फायरिंगमई लखनपुर के रहने वाले बहादुर ने बताया कि, गांव का धोबी राम सरपंच उनसे चुनावों को लेकर वेर रखता है। धोबी राम बहादुर पर भी हमला कर चुका है। आज बहादुर आ बड़ा भाई मोरध्यज (42), छोटा भाई श्याम सिंह (38), सुरेंद्र (27) बझेरा पट्टियां चढ़ाकर वापस अपने घर आ रहे थे। तब लखनपुर के पास धोबिराम सरपंच उसके बेटे विश्वेन्द्र सहित कई लोगों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। जिसके बाद उन्होंने पहले तो तीनों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें मोरध्यज के कंधे पर गोली लग गई। वह सड़क पर ही गिर गया। श्याम सिंह और सुरेंद्र गोलियों से बचनेके लिए छुप गए।बड़े भाई के कंधे में लगी गोलीजिसके बाद धोबिराम ने अपने साथियों के साथ धारदार हथियार और लाठी डंडों से श्याम सिंह और सुरेंद्र पर हमला कर दिया। घटना में श्याम सिंह और सुरेंद्र के हतः पैर टूट गए। वहां से निकल रहे लोगों ने हमें घर आकर बताया। जब तक सभी घर के लोग मौके पर पहुंचे तब तक वह फरार हो गए। जिसके बाद हमने घटना कि सूचना लखनपुर थाना पुलिस को दी। तुरंत एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद तीनों भाइयों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंच चुकी है।चुनावों को लेकर रखता है दूसरा पक्ष रंजिशबहादुर ने बताया कि, मैं पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ा था। धोबिराम चाहता था कि, वह चुनाव न लड़े लेकिन, बहादुर चुनाव लड़ा और, वह चुनाव जीत गया। उसके बाद से धोबी राम बहादुर पक्ष से रंजिश रखता है। वह एक बार पहले भी बहादुर पर हमला कर चुका है। जिसका लखनपुर थाने में मामला दर्ज है। आज फिर से धोबी राम ने मेरे भाइयों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *