बीकानेर। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक शर्मा को आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कोर्ट के नये परिसर स्थित बार लाईब्रेरी में आयोजित हुए समारोह में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एड अविनाश चंद्र व्यास ने शपथ दिलाते हुए विजय प्रमाण पत्र भी दिया। इस मौके पर बार काउन्सिल के मेम्बर कुलदीप शर्मा,पूर्व अध्यक्ष मुमताज अली,अध्यक्ष पद के उम्मीदवार वेणुराज गोपाल पुरोहित,जितेन्द्र सिंह,बजरंग छींपा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि वे अधिवक्ताओं के हितों के लिये हमेशा तत्पर रहेंगे। जिन समस्याओं को निस्तारण नहीं हो सका है,उन्हें सभी के सहयोग से निस्तारित करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति के सदस्य चंद्र प्रकाश कुकरेती,योंगेंद्र कुमार पुरोहित,सोमदत्त पुरोहित,सत्यपाल सिंह शेखावत,राधेश्याम सेवग,राकेश रंगा,विनोद कुमार पुरोहित,विजय पाल शेखावत,रोहित खन्ना,उमाशंकर बिस्सा,उमाशंकर शर्मा,कुलदीप सिंह,मदनगोपाल व्यास,विजय कुमार शृंगी,सुनील भाटी,राजकुमारी पुरोहित,मनोज आचार्य,अजीत पाल गोदारा ने विवेक शर्मा को जीत की बधाई दी।
