बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ के पुन्दलसर निवासी संतोष नायक के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कलक्टर कार्यालय के सामने चल रहे धरने का समर्थन करने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिन्होंने रास्ता जाम कर हत्यारों को पकडऩे की गुहार लगाई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि डेढ़ माह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है। पुलिस ने महज एक जने को गिरफ्तार कर खानापूर्ति कर ली। जबकि अन्य छ:हत्यारे खुलेआम घूम रहे है। जिनको राजनीतिक दबाव के चलते नहीं पकड़ा जा रहा है। जल्द ही शेष हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आन्दोलन को तेज किया जाएगा।
