बीकानेर। मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा प्रदेशभर के विभिन्न हॉस्पिटलों में एम्बुलेंस पहुंचाने की सौगात दी है। जिसमें खाजूवाला में भी आमजन को बड़ी राहत के साथ आधुनिक उपकरणों से लैस एम्बुलेंस मिली है। जिसे आज जिला कलक्टर कार्यालय के सामने से जिला कलक्टर नम्रता व खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।विधायक मेघवाल के प्रयासों से खाजूवाला में 108 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सौगात मिलने से अब मरीजों को 115 किलोमीटर पीबीएम बीकानेर पहुंचने में परेशानी नहीं होगी। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस इस एम्बूलेंस का लाभ आसपास के क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता,डिप्टी सीएमएचओ लोके श गुप्ता भी मौजूद रहे।
