एक दीप भारतीय सैनिकों के शौर्य के नाम से जगमगा उठा शहीद स्मारक परिसर
भारतीय सेना युद्ध कौशल में सबसे मजबूत सभी परिस्थियों में युद्ध करने में सक्षम-कर्नल हेम सिंह
बीकानेर, 16 दिसंबर, 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध की 54 वीं वर्षगांठ को आज पूर्व सैनिक सेवा परिषद, गौरव सेनानी एसोसिएशन, पतंजलि महिला योग समिति बीकानेर के कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ पब्लिक पार्क स्थित शाहिद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया , इस अवसर भारत माता के चित्र पर 1971 युद्ध के गौरव सेनानी, सेना मैडल विजेता कर्नल हेम सिंह शेखवात, कर्नल यश राठौड़, कर्नल जॉनी थॉमस, डॉ सुषमा बिस्सा, मधुरिमा सिंह ने सयुक्त रूप से भारत माता के जय घोष के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरआत की, इस अवसर पर कर्नल हेम सिंह ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की चर्चा करते हुए बताया कि 1971 की भारतीय सेना की विजय सेना के शानदार शौर्य, और बहादुरी का परिणाम था, जिसके कारण अनेकों मोर्चो पर पाकिस्तान परास्त हुआ, इस ऐतिहासिक जीत के फलस्वरूप पाकिस्तान बुरी तरह से घिर गया, मजबूरन आज ही के दिन पाकिस्तान के सैन्य अध्यक्ष नयाजी के साथ 93 हज़ार सैनिको ने हथियार डाल दिए और आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर कर्नल जॉनी थॉमस ने कहा कि 13 दिन तक लड़े गए ऐतिहासिक युद्ध भारत के मजबूत नेतृत्व ने विश्व का नक्शा बदल दिया था, बांग्लादेश के रूप में एक नया राष्ट्र का उदय हुआ।इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के सचिव कर्नल यश राठौड़ ने भी विजय दिवस पर सेना के शौर्य और पराक्रम को ऐतिहासिक बताया।
इस अवसर पर उपस्थित पूर्व सैनिकों कक माला पहना कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में अखिलेश प्रताप सिंह, सूबेदार राम सिंह भाटी ने भी अपने विचार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *