बीकानेर। एक ओर भाजपा सरकार अपने शासन के एक साल का जश्न मना रही है और विकास का खूब दावे कर रही है। लेकिन टूटी सड़कें,सड़कों पर पसरा गंदला पानी विकास के दावों की पोल खोल रहा है। हालात यह है कि गढ्ढों में तब्दील सड़कों के कारण न केवल वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। बल्कि माल ढुलाई करने वालों को भी इसका खामियाजा नुकसान के रूप में भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही नजारा देर शाम कृषि उपज मंडी के पास देखने को मिला। जहां लालगढ़ ओवर ब्रिज की ओर जाने वाली सड़क के क्षतिग्रस्त होने से हजारों रूपये की मूंगफली सड़क पर बिखर गई और तेज सर्दी के चलते किसान उस मूंगफली को समेटता दिखा। बताया जा रहा है कि यहां सड़क पर बड़े गढढ्े होने के कारण मूंगफली से भरा ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण किसान की हजारों रूपये की मूंगफली सड़क पर पसर गई। इससे न केवल माल का नुकसान हुआ बल्कि यातायात प्रभावित भी हुआ। भरी सर्दी में घंटों मशक्कत के बाद मूंगफली को समेट कर इकठ्ठा किया गया।
