बीकानेर बीकानेर संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने पीबीएम अस्पताल परिसर चल रहे श्री कृष्ण सेवा संस्था द्वारा कैंसर पीड़ितों के लिए चल रहे रेन बसेरा का निरीक्षण किया इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ स्वाति फलोदिया, ट्रॉमा सेंटर के सीएमओ एल के कपिल, डॉ सुमन कंवर आदि मौजूद रहे इस दौरान रैन की सेवाएं देखी कैंसर पीड़ितों को की जा रही सेवाओं की तारीफ की सिंघवी ने रेन बसेरा में रहने वाले कैंसर पीड़ितों को अपने हाथ से खाना परोसा इस मौके पर श्री कृष्ण सेवा संस्था के अध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी ने बताया कि पिछले 12वर्षों से कैंसर मरीजों के रहने के अलावा उनके परिजनों को भी रहने की व्यवस्था की सहयोगियों द्वारा की जा रही मलमास के दौरान एक माह तक भोजन की व्यवस्था की निशुक रहेगी इस मौके पर भेरू लाल सोनी,मनोज डावर,जानकी रमण मिश्रा,महेंद्र सोनी आदि मौजूद रहे
