अवैध मादक पदार्थ 22.57 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ 22.57 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी जसराम उर्फ झब्बू (26) पुत्र मियाराम मीणा निवासी उलियाणा पुलिस थाना कुण्डेरा जिला सवाई माधोपुर
गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तोलने का कांटा व एक बाइक भी जब्त की है।
कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को गश्त के दौरान कुतलपुरा जाटान के आगे निर्माणाधीन टीएसएस के पीछे कच्चे रास्ते, रेलवे लाइन के पास पहुंची। जहां एक बाइक सवार पुलिस की गाडी को देखकर बाइक वापस घुमाने लगा। जिसको पुलिस जाब्ते की मदद से रोका और भागने का कारण पूछा। पूछताछ के युवक ने कोई सन्तोषप्रद जवाब नही दिया। युवक के पास कोई संदिग्ध वस्तु होने का अंदेशा होने पर युवक जसराम उर्फ झब्बू चैकिंग की गई। इस दौरान चैकिंग में शर्ट की जेब में एक प्लास्टिक की थैली मिली जिसमें 22.42 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक होना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी जसराम को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। साथ ही बरामद स्मैक, बाइक और तौलने के कांटे को जब्त किया गया है।
