हनुमानगढ़ ।
करोड़ों की ठगी के मामले में साइबर थाना की बड़ी कार्रवाई
हनुमानगढ़ से हैं जहां साईबर थाना और साईबर सेल द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़े ठग गिरोह का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि हनुमानगढ़ निवासी सुनील कुमार ने अप्रैल में मुकदमा दर्ज करवाया था कि ट्रेडिंग के नाम पर उसके साथ 94 लाख रुपए की साइबर ठगी हुई है जिस पर जांच करते हुए पुलिस ने धौलपुर निवासी चिकित्सक आनंद सोनी और सुधीर यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस ने पीड़ित की 10 लाख रुपए की राशि रिफंड करवाई है और दोनों आरोपियों के खिलाफ 15 राज्यों में 51 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक के अनुसार दोनों ने 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की है और पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है जिसमें गिरोह के अन्य सदस्यों का भी खुलासा हो सकता है।
