बीकानेर। बीकानेर में गर्मी बढऩे के साथ ही पेयजल की मांग भी बढऩे लगी है। जिसके चलते समाजसेवियों की ओर से लगाएं गये जल मंदिरों पर भी अब राहगीरों की भीड़ बढऩे लगी है। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान की ओर से पीबीएम अस्पताल परिसर में लगाएं गये जल सेवा शिविर में भी लगातार लोगों की भीड़ बढ़ रही है। इससे ठंडे पानी के कैम्परों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है। संस्थान अध्यक्ष श्याम सुन्दर सोनी के अनुसार पहले जहां प्रतिदिन तीन सौ कैम्पर लगते थे। जो पिछले दो दिनों में चार सौ के करीब पहुंच गये है। ऐसे में लगातार ठंडे पानी की आपूर्ति जलसेवा शिविर पर की जाने लगी है। इस शिविर में दानदाता अपने चित परिचित के जन्मदिन,पुण्यतिथि,शादी की वर्षगांठ जैसे आयोजनों पर नि:शुल्क सेवा देने के साथ साथ ठंडे पानी के कैम्परों की व्यवस्था भी करवाते है। जिनके सहयोग से कारवां बढ़ता ही जा रहा है।