श्री गंगानगर
राणा बाबा गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने के थे फिराक में
श्री गंगानगर के चूनावढ़ पुलिस व जिला विशेष टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि कुछ बदमाश गांव ठाकरावाली के आस-पास हथियारों सहित घूम रहे है जो कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है। जिस पर ठाकरावाली से हिरणावाली रोड पर पहुंचे तो दो गाडियों में 10 से 15 बदमाश हाथों में हथियार लिए नजर आए जिन को काबू करना चाहा तो एक गाडी में बदमाश गुरजीत सिंह व हमजीत सिंह हाथों में हथियार लहराते हुए गाडी लेकर भाग गए जो मौका पर लाधूवाला गांव के बैंक मे डकैती डालने की योजना बना रहे थे. दूसरी गाडी का पीछा कर बड़ी मुश्किल से काबू में किया इनके कब्जा से एक कार, एक लोडेड पिस्तोल व करीब एक दर्जन तलवार, सरीया व लाठियां बरामद की गई
पुलिस थाना चूनावढ़ में मुल्जिमों
दर्ज किया एक संदीप कुमार हुड्डा पहले से हत्या के प्रयास के मुकदमा में वांछित व हत्या के मुकदमा मे जमानत पर चल रहा था राणा गैंग के सरगना कुलजीत सिंह उर्फ राणा बाबा से बब्लू भाट के साथ हुई मारपीट व पेशाब पिलाने की बात को लेकर आपसी रंजिश चल रही है। आज डकैती व बाबा राणा का मर्डर करने की योजना के अनुसार सभी अपराधी हथियार लेकर ईक्ठठा हुए थे।
