जैसलमेर मोहनगढ़ में ट्यूबवेल खुदाई के दौरान पानी का उफान, बोरवेल मशीन डूबने का वीडियो वायरल*
घटना मोहनगढ़ के सुथार मंडी 27 pd की है
जैसलमेर*: शनिवार सुबह जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब घटना घटी, जब ट्यूबवेल खुदाई के दौरान जमीन से तेज़ी से पानी फूटने लगा। पानी का तेज बहाव इतना अधिक था कि वह 4-5 फीट की ऊंचाई तक उफान मारने लगा। इस दौरान एक बोरवेल मशीन पानी के तेज बहाव में डूबते हुए नजर आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना मोहनगढ़ के सुथार मंडी के पास की बताई जा रही है, जहां ट्यूबवेल खोदते वक्त अचानक पानी का फवारा छूट पड़ा। पानी के तेज बहाव के कारण बोरवेल मशीन का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे गड्ढे में गिर गई। वायरल हो रहे वीडियो में बोरवेल मशीन को पानी में डूबते हुए देखा जा सकता है, जिससे मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। घटना के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। वहीं, ट्यूबवेल खोदाई में लगे कामकाजी मजदूर और मशीन ऑपरेटर सुरक्षित हैं
