बीकानेर। करमीसर फांटा गजनेर रोड से अंसल सिटी कट तक की सर्विस रोड़ खुलवाने व करमीसर फांटा नो एंट्री पुलिस पाइंट को अंसल सिटी कट पर ले जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने जिला कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृृत्व कर रहे बसपा नेता पवन ओझा ने बताया कि गजनेर रोड से अंसल सिटी कट तक की 2 किमी तक सर्विस रोड़ अतिक्रमण,अवैध वाहनों,गाड़ी सर्विस दुकानों के कारण बंद कर रखी है। इस क्षेत्र में तीन वार्ड पड़ते है। जिसके वांशिदों को हाईवे पर गलत दिशा में चलना पड़ता है और आएं दिन रोड़ पर हादसे होते है। इतना ही नहीं करमीसर फांटा स्थित नो एंट्री पुलिस पाइंट के कारण हाईवे पर जाम लग जाता है। इस स्थिति को देखते हुए अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान त्वरित करें। ऐसा न होने की हालत में उग्र आन्दोलन करना पड़ेगा। प्रदर्शन करने वालों में रामेश्वर,किशनाराम,रतिराम,भगवानाराम,अशोक,राजू,पन्नाराम,कानाराम,दिनेश,हरिराम,माणकराम,सेंसकरण,विजय,संतोष सहित बड़ी संख्या में वार्ड एक,उन्नीस और इक्कीस के निवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *