बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा चार दिवसीय वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा आज से जिले के 56 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। दो पारियों में आयोजित की हो रही इस परीक्षा के लिये 25 सरकारी और 31 निजी परीक्षा केंद्र बनाएं गये हैं। प्रत्येक निजी परीक्षा केंद्र पर दो तथा सरकारी परीक्षा केंद्र पर एक-एक आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। पहली पारी की परीक्षा प्रात: 9:30 से 12 तथा दूसरी पारी दोपहर ढाई से सायं 5 बजे तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा को निर्बाध रूप से आयोजित करने के लिए 10 फ्लाइंग स्क्वायड गठित किए गए हैं। प्रत्येक स्क्वायड में राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा का एक-एक सदस्य तथा शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक स्तर पर अधिकारी को सम्मिलित किया गया है। पहली पारी में सात हजार आठ सौ अडसठ अभ्यार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें से पैंसठ प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।