रेलवे सुरक्षा बल महानिदेशक ने आज बीकानेर रेल मंडल का दौरा किया। इस दौरान महानिदेशक मनोज यादव ने बीकानेर स्टेशन व बीकानेर आर.पी.एफ़.थाने का निरीक्षण किया गया उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और बीकानेर मण्डल के बल सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन को सम्बोधित किया। महानिदेशक मनोज यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा
की आरपीएफ अब टेक्नोलॉजी के माध्यम से तत्काल टिकिट का मिसयूज करने वालो को पकड़ने दी दिशा में काम कर रही है । वही नशे के परिवहन को लेकर सतर्कता से काम कर रही है,रेल मदद पर बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने में भी प्राथमिकता से काम कर रही है। इसके साथ ही कई ऑपरेशन चलकर यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर बना रही है।
निरीक्षण दौरान रे. सु. ब. के महानिरीक्षक ज्योति कुमार सतीजा, मण्डल सुरक्षा आयुक्त संजय पिसे सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
