बीकानेर। फड़बाजार स्थित नाला कचरा फंसने से ओवरफ्लो हो जाने से न केवल स्थानीय लोग परेशान है। बल्कि व्यापारियों व राहगीरों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी। हालात यह है कि निगम और जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान तक नहीं गया। स्थानीय दुकानदारों व लोगों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन जब सड़क के ऊपर जाम नाले को नहीं खोल पा रहा है,जिससे कीचड़ फैल रहा है। क्षेत्र में जाम हुए नाले के कारण नाले का गंदा पानी सड़क पर बिखरा हैै। नाले की सफाई के लिए अनेक बार मांग की जा चुकी है। किंतु नाले की सुचारू सफाई की व्यवस्था नहीं की गई। पिछले कई सालों से व्याप्त इस समस्या को लेकर पूर्व में भी विभागीय और प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।