अलवर
भाजपा जिला कार्यालय के पास एटीएम लूट का असफल प्रयास.
पुलिस गस्त की गाड़ी आने से कोहरे का फायदा उठाकर लुटेरे भाग छूटे.
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री के घर से 300 मीटर की दूरी पर वारदात करने का किया प्रयास.
एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर धुंधला कर दिया.
पुलिस की तत्परता से पीएनबी बैंक का एटीएम लूटने से बच गया.
काली स्कॉर्पियो गाड़ी में आए लुटेरों ने तीन से चार घटे रेकी करके एटीएम उखाड़ने का किया था प्रयास ,मौके पर मिला लोहे का सबल
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के निवास से ठीक 300 मीटर की दूरी व भाजपा कार्यालय के बगल में ATM लूट की वारदात का प्रयास. वैशाली नगर पुलिस थाना की तत्परता से घटना टली. लेकिन कोहरे की वजह से सभी आरोपी भागने में सफल रहे.
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सीताराम ने बताया कि आज अल सुबह करीब 3.30 बजे के समीप गस्त के दौरान भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के समीप साई बेकरी के पास पंजाब नेशनल बैंक ATM के पास 4 युवक अपने चेहरे ढक रखे थे. जिन पर पुलिस को शक हुआ. तो उनसे पूछताछ के लिए जब उनके पास जाना चाहा .तो सभी युवक पास में खड़ी स्कॉर्पियो कार में सवार होकर भागने लगे. जिनका पुलिस गश्त गाड़ी ने पीछा भी किया. लेकिन कोहरे के चलते ATM लूटने आये लुटेरे भागने में सफल रहे. जैसे ही हमको शक हुआ. हमने थाने सूचना पहुचाई. जहा थाने से बाकी जाब्ता भी पहुँच गया. जहाँ पहुँचकर देखा कि वो नकबजन लोग ATM लूटने आये थे .जिन्होंने ATM मशीन के तार भी काटे हुए थे. एक लोहे की सब्बल से ATM को उखाड़ने का प्रयास भी किया गया था ओर ATM के अंदर लगे सीसीटीव कैमरों पर भी स्प्रे किया हुआ था .लेकिन पुलिस की तत्परता से ये बड़ी घटना टल गई. अभी जांच करके बाकी की कार्यवाही की जा रही है .आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है और एटीएम के अंदर के कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.
वही प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि देर रात होने वाली एटीएम लूट की घटना करीब 3 से 4 बजे के बीच तक जारी रही. लेकिन पुलिस गश्त की गाड़ी आता देख सभी लुटेरे भाग छुटे. बताया कि देर रात करीब 1 बजे के समीप काली स्कॉर्पियो में सवार करीब 4 से 5 लोग आए और जिन्होंने काफी देरी तक आस पास रैकी की ओर उसके बाद एक युवक करीब आधे घण्टे बाद एटीएम में घुसा ओर अंदर लगे कैमरों पर स्प्रे किया ओर उसके बाद वह लोगो गाड़ी में बैठकर काफी देर तक आस पास रेकी करते रहे. उस समय एक बड़ा ट्रक ओर जेसीबी भी सड़क पर दिखाई दी. जिसके बाद आखरी में काली स्कॉर्पियो दुबारा से आयी और उसने गाड़ी को ATM के ठीक सामने लगा दिया. जिसके पिछे बड़ा रस्सा भी बंधा हुआ था. और जिसके पीछे गुजर लिखा हुआ था. लेकिन तभी पुलिस गश्त की गाड़ी आयी .जिसको देखकर सभी नकबजन स्कॉर्पियो में बैठकर सामोला चोक की तरफ भाग गए. जिनका पीछा भी पुलिस ने किया. लेकिन कोहरा अधिक होने की वजह से सभी लुटेरे भाग गये. जिसकी सम्पूर्ण घटना पास में एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी
