जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के बीकानेर आगमन और धर्म सभा के लिए आमंत्रण हेतु पीले चावल बांटे
बीकानेर। धर्म सभा मुख्य कार्यालय आनंद निकेतन भवन मै जगद्गुरु शंकराचार्य जी के बीकानेर आगमन और धर्म सभा को लेकर पीले चावल का कार्यक्रम रखा गया इस अवसर पर सुजमालसिह नीमराना, पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा, पुखराज जी सोनी, शिव लाल तेजी, वरुण शर्मा, ओम सोनगरा, पंडित संतोसानंद सरस्वती जी, यज्ञ प्रसाद शर्मा, एडवोकेट बजरंग छींपा, नंद किशोर गहलोत अशोक सुथार, राजेश कुलरिया, सुशील, मंजु गोस्वामी, जय श्री भाटी, किरण देवी शर्मा, सुमन जाजडा, कीर्ति भाटी, सहित काफी महिलाओं ने हिस्सा लिया
उक्त कार्यक्रम को लेकर सभी टीमें तैयार की गई जो अब बीकानेर शहर के हर घर मोहल्ले तक पीले चावल और निमंत्रण देकर 12 जून को होने वाली जगद्गुरु शंकराचार्य जी की धर्म सभा मै ज्यादा से ज्यादा पधारने के लिए बीकानेर की जनता और जिले की जनता को आमंत्रण दिया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में गायत्री प्रसाद शर्मा ने अपने विचार रखते हुए युद्ध स्तर पर सभी को तैयारियां करने को कहा।
कार्यक्रम में दलित नेता शिवलाल तेजी ने कहा की इतने बडे कार्यक्रम में सनातन धर्म रक्षा मंच ने मुझ जैसे सफाई कर्मचारी के बेटे को उक्त कार्यक्रम मै अपने बराबर रखा और रख रहे है, जो हमारे और हमारे समाज के लिए गर्व की बात है। मेरी 60 वर्ष की आयु में प्रथम बार किसी सनातन धर्म के बड़े आयोजन का हिस्सा बना हूं।
इस अवसर पर आयोजन की महिला समिति के मंजू गोस्वामी ने कहा कि इस पावन आयोजन में महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में जुड़ना चाहिए, ताकि धर्म का ज्ञान हो और सनातन में श्रद्धा बढ़े।
