बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में आने वाले दिनों में हीट वेव का असर होगा। तापमान में बढ़ोतरी का क्रम शनिवार को शुरू हो गया है, जो आने वाले दिनों में बढ़ते क्रम में होगा। शनिवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान चालीस डिग्री का आंकड़ा छू गया है, वहीं सात मई तक ये पारा और बढ़ना तय माना जा रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से रात को भी गर्मी परेशान कर सकती है। मौसम विभाग की मानें तो तापमान बढ़ने का सिलसिला तो शनिवार से शुरू हो गया है और हीट वेव यानी लू का असर सात मई से नजर आएगा। जो जिले सबसे पहले लू की चपेट में आएंगे, उनमें बीकानेर के अलावा जैसलमेर, जोधपुर व बाडमेर है। सात मई को इन जिलों में भी तेज गर्मी पड़ सकती है। वहीं आठ मई को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू,नागौर, सीकर, भरतपुर, अलवर, झुंझुनूं, धोलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ में भी लू पड़ने की आशंका है। आठ मई को जिन जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी का प्रकोप हो सकता है, उनमें बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू शामिल हैं।
बीकानेर में पिछले चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। ऐसे में लू पड़ने से पहले भी पारा चालीस से ज्यादा ही रहेगा। पांच व छह मई को भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। वहीं सात मई तक ये दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।
