बीकानेर। जिले के जामसर थाना पुलिस ने दो साल से फरार 2500 रूपये के ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार भोजासर निवासी मांगीलाल सारण को पकड़ा गया है। जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 2022 में एक मामला दर्ज किया गया था और जिस पर आईजी बीकानेर की ओर से 2500 रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। इसे जसरासर के पास से गिरफ्तार किया गया है। इसमें जसरासर थानाधिकारी संदीप पूनिया व डीएसटी टीम की विशेष भूमिका रही।