बयान में बेश कीमती भूखंड के विवाद को लेकर फायरिंग, मची दहशत और भगदड़ ,मौके पर पुलिस बल तैनात ।
बयाना कस्बे के कचहरी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने एक बेशकीमती व्यवसायिक भूखंड पर कब्जे के विवाद को लेकर रविवार को दोपहर बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए। झगड़े के दौरान एक पक्ष ने लाइसेंसी पिस्टल से कई फायर भी कर दिये । जिससे वहां दहशत और भगदड़ मच गई। वहीं दूसरे पक्ष ने भी लाठियां लहराई। एक पक्ष के लोगों ने वहां बने एक टिन शेड में भी आग लगा दी व एक दुकान के शीशे फोड़ दिए। दो दिन पहले ही इस विवादित भूखंड की प्रशासन की मौजूदगी में पैमाइश भी कराई गई थी। जिस तरह से यह पैमाइश हुई थी वह लोगों में विशेष चर्चा का विषय बनी है ।फायरिंग की सूचना पर एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस को देख एक पक्ष के लोग भागने में सफल रहे। पुलिस ने दूसरे पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है ।जबकि मौके से भागे पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है । फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *