बीकानेर
वाल्मीकि समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी से जस्सुसर मण्डल नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश चौहान का किया स्वागत व अभिनन्दन
बीकानेर। आज दिनांक 06.01.2025 को अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुमित जावा युवा भाजपा नेता के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी से नवनियुक्त जस्सुसर मण्डल अध्यक्ष दिनेश चौहान का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस स्वागत समारोह कार्यक्रम में नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष दिनेश चौहान को साफा, पुष्प हार पहनाकर व मुंह मिठा कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।इस मौके पर रामलाल चांगरा, सुरेश हटवाल, जगदीश प्रसाद चांगरा, खेमचन्द चांगरा, देव जावा, उतम चांगरा, सुमित कुमार चांवरिया, रतन थामेथ, दीपक, मनोज चांगरा, नितेश जावा, रतनलाल पण्डित, दीपक जावा, सन्तोष बारासा, राहुल चंदेलिया, रवि जावा आदि बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।
भवदीय
