बीकानेर
अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव में भारतीय स्टेट बैंक लगाएगी कैमल बैंक। मरू नगरी, बीकानेर दिनांक 10 जनवरी से 12 जनवरी 2025 को अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आयोजन जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान से किया जा रहा है इस ऊंट उत्सव में भारतीय स्टेट बैंक विदेशी पर्यटकों को मुद्रा विनिमय की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए करने के उद्देश्य से कैमल बैंक चल विनिमय काउंटर लगाएगी।
आज आज इसी बाबत टूरिज्म रिसेप्शन सेंटर के डिप्टी डायरेक्टर श्री अनिल राठौड़ एसबीआई के डीजीएम श्री अरविंद कुमार भट्ट से इस प्रोग्राम में सक्रिय सहयोग के लिए (न्योता) देने आए और पोस्टर का विमोचन किया ______
अनिल राठौड़ ने बताया की बैंक 1994 से अभी तक 2025 तक स्पांसर करता आ रहा है वह जीतने वाले प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को बैंक के डी जी एम द्वारा पुरस्कार देती आई है। ‌ और तीनों दिन बैंक द्वारा कैमल बैंक लगाने के लिए भी आपसे कहा गया ,
कैमल बैंक में बैंक द्वारा मुद्रा विनिमय भी किया जाता है
लाइजन ऑफिसर श्री करण पाल सिंह ने बताया बैंक विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में परिवर्तन करने की उक्त सुविधा उत्सव के तीनों दिन10, 11,12 जनवरी 2025
को उत्सव स्थल हेरिटेज वॉक में, एनआरसीसी, करणी स्टेडियम व रायसर में, तीनों दिन आगंतुकों की सुविधा हेतु बैंक कैमल बैंक सक्रिय रहेगा व बैंक की चलायमान एटीएम वेन भी समारोह स्थल पर रहेगी।
10 जनवरी को 2025
भारतीय स्टेट बैंक की ओर से उप महाप्रबंधक श्री अरविंद कुमार भट्ट द्वारा कैमल बैंक को जूनागढ़ किले से रवाना किया जाएगा
1994 से जुड़े सुनील दत्त नागल (बैंक में थे तब भी और बैंक से रिटायरमेंट होने के बाद भी) ने बताया कि बैंक द्वारा कैमल बैंक काउंटर उत्सव के प्रारंभ काल से लगातार लगाया जाता रहा है I बैंक के लाइजन ऑफिसर श्री करण पाल सिंह ने बताया कि कैमल बैंक का संचालन तीनो दिन बैंक अधिकारी श्री राजेंद्र चौधरी, नरेंद्र बिश्नोई ,वह सूर्य प्रकाश स्वामी, द्वारा किया जाएगा ।
मुख्य प्रबंधक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *