जहाजपुर भीलवाड़ा
हनुमान नगर पुलिस ने पकड़ा करीब 5 करोड रुपए का गांजा
भीलवाड़ा जिले की सबसे बड़ी कार्रवाई
दो आरोपी गिरफ्तार
कंटेनर में भरा था गांजा
देवली समीप के भीलवाड़ा जिला स्थित हनुमान नगर पुलिस ने नाकाबंदी कर अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन रोकने की बड़ी कार्रवाई की है। हनुमान नगर पुलिस ने करीब 5 करोड रुपए की कीमत का गांजा बरामद किया है।
गांजा परिवहन करने के आरोप में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। हनुमान नगर थाना प्रभारी शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कोटा की ओर से कंटेनर जयपुर की ओर जा रहा है। जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा भरा हुआ था।
पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग चिंताहरण बालाजी के तिराहे के करीब नाकाबंदी शुरू की। इस नाकाबंदी में जहाजपुर थाने के पुलिसकर्मियों ने भी सहयोग किया। इस दौरान कोटा की ओर से एक कंटेनर आया। जिसे रुकवाकर जांच की गई। जांच में 42 प्लास्टिक के कट्टों में 976 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ निवासी लाख 30 हजार रुपए है। मामले में पुलिस ने शाहरुख मोहम्मद पुत्र मुनीर खान भाटी निवासी गुर्जरों का मोहल्ला नानणा थाना दूदू एवं सचिन पुत्र रामजीवन गुर्जर निवासी श्योपुर थाना नरेना जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। प्रकरण की जांच जहाजपुर थाना प्रभारी मनीष देव को सौपी गई है। प्रकरण की जांच में अवैध मादक पदार्थ कहां से कहां ले जाया जा रहा है, इसकी भी जांच की जाएगी।
कंटेनर के ऊपर से था प्रवेश द्वार
अवैध मादक पदार्थ परिवहन कर रहे लोग बड़े शातिर तरीके से गांजे की खेप ले जा रहे थे। उक्त कंटेनर की छत की ऊपर से एक प्रवेश द्वार बनाया गया था, जो कंटेनर में भीतर जाता है। उक्त कंटेनर के प्रवेश द्वार की छत को नट बोल्ट से बंद किया गया था। वही पूरी छत तिरपाल से ढकी थी। जिसकी खोलकर जांच किए जाने पर उसमें गांजे के कट्टे मिले।
हालांकि पुलिस के पास पुख्ता सूचना थी। इस वजह से आरोपी पुलिस को चकमा देने में असफल रहे और पकड़े गए। कार्रवाई दल में सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चंद, हेडकांस्टेबल रामराय, पुलिसकर्मी राजेंद्र, भगत सिंह, लालाराम, शंकर लाल, विक्रम सिंह, टीकमचंद, रामचंद्र का सहयोग रहा है। इनमें भी राजेंद्र, रामचंद्र व टीकम का विशेष योगदान बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *