रेल कर्मचारियों की विभिन्न बकाया मांगों के लिए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन का जोनल प्रदर्शन :-
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के आहवान पर मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय बीकानेर के मुखय द्वार पर रेल कर्मचारियों की विभिन्न बकाया मांगो के लिए एवं मजदूर विरोधी नितियों के विरोध मे प्रदर्शन किया गया ।
कॉम विजय श्रीमाली जोनल उपाध्यक्ष एव ब्रजेश ओझा जोनल उपाध्यक्ष ने अपने सँयुक्त उद्बोधन में कहा के केंद्र सरकार जल्द आठवें वेतन का शीघ्र गठन ज़िस से विभिन्न कैटेगरी को समय पर बेतरीन स्केल के साथ भतो मे यथोचित वर्द्धि हो सके ,ट्रैकमेन्टर के लिए कैरियन उन्नयन के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा 29 नवम्बर 2024 को गठित कमेटी पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही की जाए इंटेक कोटे के शीघ्र क्रियान्वयन हो लेवल 6 ,पैट्रोलिंग,चाबी वाले से संबंधित मुद्दों पर शीघ्र ही कार्यवाही हो और सकारात्मक निर्णय हो।
यूपीएस के अंतर्गत आवश्यक सुधार जल्द करके ओपीएस के समान सभी लाभ प्रदान किया जाय । कैरिज एव वैगन विभाग एव विद्युत कोचिंग विभाग को मर्ज करने से कर्मचारियों मे भारी रोष है। प्रदर्शन मे ये मांग की गई इसे तुरत पहले की भांति किया जाय।
कोविड के दौरान कर्मचारियों के रोके हुए डी ए का तुरंत भुकतान किया जाए।
रनिंग स्टाफ के महंगाई भत्ता 50% हो जाने के उपरांत किलोमीटर भतो मे अन्य भतो के समान वर्द्धि संबधी आदेश को शीघ्र जारी किया जाय
कॉम गणेश वशिष्ठ एवं अंसार अहमद ने कहा एक तरह रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधाएं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है जिसके लिए हर विभाग का रेल कर्मचारी इस को बेहतर से बेहतरीन करने मे अपनी विशेष भूमिका दे रहा है
वही दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन
कर्मचारियों का मनमाने तरीके से स्थानांतरण करने के साथ अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों शोषण किया जा रहा है। जिसको यूनियन कड़े शब्दों मे निदा करती है।
कॉम अशोक सारण अध्यक्ष अलरसा ने रनिंग स्टाफ के साथ हो रहे शोषण की कठोर शब्दो मे निदा की
कॉम मुकेश कुमार ,जितेंद्र चौधरी,मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, राजेन्द्र खत्री, आशु सोलंकी, संजय कुमार , पवन बीकानेरी,सौरभकांत शर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा,रामहँस, दीनदयाल, राजा हसन, भरत ओझा, नवीन, संजीव मलिक, सुनील गोदारा, शिवानंद चेन सिंह, पुखराज,नेमीचंद ,सोनू कुमार, कोड़ा मल, इंदरसिंह राजेन्द्र चंदेला,धनसुख, रामदेव , लक्ष्मण, राजकरण,सुरेंद्र,मनोज, महेन्द्र भाटी, गुगन पुनिया, मानक, अंकित, सुशील, संदीप कुमावत,किशन,जयदीप सिंह के साथ सैकड़ो रेल साथियों ने प्रदर्शन किया।
मोहम्मद सलीम क़ुरैशी
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *