!! पुण्यार्थम् शिक्षिकाओं को ऊनी स्वेटर वितरित!!
पुण्यार्थम् द्वारा संचालित बीकानेर के लगभग 40 केन्द्रों की शिक्षिकाओं के 40 परिवारों को मानव सेवा समिति बीकानेर द्वारा ऊनी स्वेटर वितरित की गई! इससे पहले सभी संस्कार केन्द्रों पर बच्चों को मानव सेवा समिति द्वारा मफलर वितरित किए गए! पुण्यार्थम् बीकानेर प्रभारी पूनम राईका ने बताया कि मानव सेवा समिति बीकानेर का इस पुनीत कार्य में जो सहयोग है, वह अपने आप में अद्भुत है!
इस वितरण कार्य के दौरान केशव राठी ( मानव सेवा समिति बीकानेर) शिवबाड़ी भाग प्रभारी श्रीमती किरण चौधरी, भीनासर भाग प्रभारी श्रीमती तारा सोलंकी व शिक्षिका गुड़िया, वर्षा व बच्चों की माताएं उपस्थिति रही!
पुण्यार्थम् बीकानेर प्रभारी पूनम राईका ने संस्कार केन्द्र पर उपस्थित सभी अभिभावकों को ट्रस्ट के कार्य के कार्य के बारे में बताया व मानव सेवा समिति बीकानेर का आभार व्यक्त किया!
