बीकानेर। शहर में कल से तीन दिवसीय अंतररष्ट्रीय ऊंट उत्सव की शुरुआत होगी इस उत्सव में ऊंटों की विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ लोक संस्कृति के रंगों की झलक भी देखने को मिलेगी। ऐसे में ऊंट पालक अपने ऊंटों को प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर रहे हैं तो वहीं ऊंट अनुसंधान केंद्र में ऊंट के टोले को भी तैयार किया जा रहा है ताकि उत्सव में आने वाले देसी और विदेशी पर्यटक इन ऊंट के टोलों को पास से निहार सके। ऊंट अनुसंधान केंद्र में कर्मचारी ऊंटों के टोलों को चराने के साथ इनको साथ मे रहने का प्रशिक्षण भी दे रहे है।