अलवर,शहर
अलवर शहर में एसीबी ने रिश्वत के मामले में कार्यवाही करते हुए राजस्व अपील अधिकारी प्रशासनिक न्यायालय से जुड़े कार्यालय के बाबू जितेंद्र मीणा को डेढ़ लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया ।
इस कार्रवाई के बाद जहां कचहरी परिसर में काफी हलचल मची रही वहीं कार्रवाई से जुड़े शिकायतकर्ता रमनलाल सैनी ने बताया कि वह एक स्कूल का संचालन करता है जिसकी जमीन को लेकर पूर्व एसडीएम निर्णय पर राजस्व अपील प्रशासनिक न्यायालय में स्टे चल रहा था ।
जिसे लेकर इस राजस्व अपील प्रशासनिक न्यायालय से जुड़े कार्यालय के बाबू जितेंद्र मीणा ने संपर्क कर डेढ़ लाख की रिश्वत मांगते हुए मामले में स्टेट तुड़वाने की बात कही थी ।
जिसे लेकर उसने अलवर एसीबी में शिकायत की जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है ।
वही इस ट्रैप कार्रवाई से जुड़े एसीबी के डीवाईएसपी महेंद्र मीणा ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर इस टाइप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है और अभी तक इस रिश्वत मामले में बाबू ने किसी भी अन्य अधिकारी का नाम नहीं लिया है
