बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में बीती रात शुरू हुआ हंगामा अब तक चल रहा है। देर रात हालात तब बिगड़ गये अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस (यूटीबी) नर्सेज को हटाने का आदेश दिया गया। रात को ही ये नर्सेज काम छोड़कर हॉस्पिटल से बाहर निकल गये और प्रदर्शन शुरू कर दिया। ऐसे में एक ओर जहां हॉस्पिटल परिसर में जबरदस्त हंगामा हो गया वहीं मरीजों की हालत बिगड़ने लगी। कई मरीजों को इंजेक्शन नहीं लग पाए। कइयों के परिजन इधर-उधर भागते, गुहार करते नजर आये कि उनके मरीज की सार- संभाल की जाएं।दूसरी ओर हटाये गये यूटीबी नर्सेज ने सुबह से ही पीबीएम हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डा.पी. के. सैनी के कक्ष के आगे पड़ाव डाल दिया। जोर-जोर से मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। आक्रोशित प्रदर्शनकारी सुपरिटेंडेंट कक्ष में भी घुस गये। हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस को बलाया गया।
हालांकि पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों और सुपरिटेंडेंट पी. के. सैनी के बीच वार्ता हुई लेकिन वार्ता से स्थानीय स्तर पर कोई नतीजा नहीं निकल सकता। ऐसे में आंदोलन जारी है।
