राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता आज बीकानेर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि पंजाबी महासभा की एक बैठक आज बीकानेर में आयोजित की गई। बैठक में पंजाबी वेलफेयर बोर्ड के गठन, पंजाबी समाज की गुरु की मूर्ति स्थापना सहित अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। मेहता ने बताया कि राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की प्रदेश अध्यक्ष पद पर अरविंद मिड्ढा को नियुक्त किया गया है। जिनका नियुक्ति पत्र मिड्ढा को आज सोपा गया।प्रेस वार्ता के दौरान डॉ गुंजन सोनी,सतीश खत्री,प्रेम खत्री सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
