कोटा राजस्थान
कोटा ग्रामीण थाना सुकेत पुलिस द्वारा 63 स्थाई वारंटो में वांछित था किया गिरफतार ।
गिरफतारी पर 25 हजार के ईनाम की थी घोषणा।
स्थाई वारंटी 06 साल से 63 मामलो में चल रहा था फरार।
विभिन्न कर्मचारीयो के प्रोवीडेन्ट फण्ड का किया था गबन । स्थाई वारंटी की गिरफतारी पर 25 हजार के ईनाम की थी घोषणा।
पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि जिला कोटा ग्रामीण के पुलिस थाना सुकेत में 15.01.2025 को माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटा द्वारा धारा 14 ईपीएफ एक्ट के तहत विचाराधीन कुल 63 प्रकरणो में जारीशुदा स्थायी वारंट में करीब 06 साल से वांछित चल रहे स्थाई वारंटी महफूज अली उर्फ छोटू भाई पुत्र अब्दूल करीम उम्र 51 साल जाति मेवाती मुसलमान निवासी खीमच थाना सुकेत जिला कोटा को इंदौर मध्यप्रदेश से लगातार 300-400 किलोमीटर तक पीछा कर रायपुर झालावाड से डिटेन कर गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। स्थाई वारंटी महफूज अली 63 स्थाई वारंटो / प्रकरणो में वांछित चल रहा था ।
वारंटी महफूज अली का भाई फखरूददीन पुत्र अब्दुल करीम निवासी खीमच थाना सुकेत जिला कोटा का भी इसी प्रकार कई स्थाई वारंटो में वांछित चल रहा है जिसकी गिरफतारी के प्रयास निरन्तर जारी है।
स्थाई वारंटी महफूज अली की फर्म मैसर्स हाजी करीम में नौकरी करने
वाले कर्मचारीयो के वेतन से कटने वाले प्रोवीडेन्ट फण्ड की राशि को आरोपी महफूज अली उर्फ छोटू भाई ने कर्मचारीयो के प्रोवीडेन्ट फण्ड का गबन कर स्वयं उपभोग कर लिया जिससे विभिन्न कर्मचारीयो को लाखो रूपय का नुकसान हुआ है। जिस संबंध में न्यायालय में विभिन्न प्रकरण विचाराधीन है वारंटी के खिलाफ न्यायालय द्वारा उक्त राशि की वसूली हेतु वारंट जारी होने पर वारंटी, वसूली एवं कानूनी कार्यवाही से बचने के लिये स्वयं की उपस्थिति को जानबूझ कर छुपाने लगा तथा निवास स्थान से फरार हो गया। वारंटी महफूज अली करीबन 06 साल से इंदौर, सिहोर, उज्जैन, मध्यप्रदेश एवं मुंम्बई में फरारी काट रहा था।
जिसको गिरफतार करने हेतु पूर्व में सर्किल रामगंजमंडी स्तर पर एवं जिला स्तर पर कई बार टीम गठन कर संयुक्त रूप से वारंटी के निवास स्थानों पर दबिश दी गई किन्तु सफलता नहीं मिली।
ईनाम घोषणा पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण द्वारा महफूज अली उर्फ छोटू भाई पुत्र अब्दूल करीम उम्र 51 साल जाति मेवाती मुसलमान निवासी खीमच थाना सुकेत जिला कोटा की गिरफ्तारी पर 25,000/- रूपये नकद ईनाम की घोषणा की हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *