कोटा राजस्थान
जम्मू कश्मीर का तस्कर कोटा ग्रामीण मंडाना थाने में गिरफ्तार।
1किलो से ऊपर अफीम बरामद
एक करोड़ के आसपास बताई जा रहा अन्तर्राज्यीय मूल्य।
मण्डाना थाना पुलिस की अन्तर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ बडी कार्यवाही) (1 किलो 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ दो तस्कर गिरफतार, घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार जप्त ।
पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि 14.01.2025 को थाना मण्डाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए तस्करो से 1 किलो 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को जप्त करने में तथा मादक पदार्थ तस्कर 1-सीमरनजीत सिंह पुत्र रणजीतसिंह जाति सिक्ख उम्र 24 साल निवासी मकान नं. 63 बाबा अजितसिंह नगर थाना सतवारी जिला जम्मू (जम्मू कश्मीर) व 2- गजिन्दरसिंह पुत्र मोहिन्दरसिंह जाति सिक्ख उम्र 49 साल निवासी बाबा अजितसिंह नगर अपरगढी थाना सतवारी जिला जम्मू (जम्मू कश्मीर) को गिरफतार करने में तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार को जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
अजय कुमार शर्मा उ०नि० थानाधिकारी थाना मण्डाना के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।
टीम द्वारा दिनांक 14. 01.2025 को विशेष कार्य योजना बनाकर 1 किलो 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम, व तस्करी मे प्रयुक्त बोलेरो कार नम्बर JK 02 DH 9887 को जप्त कर मादक पदार्थ तस्कर सीमरनजीत सिंह व गजिन्दर सिंह को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कि जा रही है।
