हैड ऑफिस से आगे जाम नाला व सिवर लाईन का समाधान करने की मांग को लेकर शहर युवा कांग्रेस शहर के पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल जादुसंगत की अगुवाई में कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि पुरानी गजनेर रोड़ शहर का मुख्य मार्ग है। जहां से हजारों लोगो का आवागमन होता है। परन्तु इस रोड़ पर स्थित के.स्टुडियों के सामने नाला व सिवर लाईन पिछले 05 दिनों से जाम हो रखी है एवं गंदा पानी सड़क पर जमा हो रखा है।जिससे बीमारियां फैल रही है और आवागमन में समस्या आ रही है।जाम से आस-पास के मौहल्ले तथा कमला कॉलोनी खैरपुर भवन के पास सिवर लाईन पूर्णरूप से जाम हो रखी है और गंदा पानी आम जन के घरों के आगे फैला हुआ है। जिससे आने जाने में दिक्कते आ रही है।
गजनेर रोड काफी जगह से क्षतिग्रस्त भी हो चुकी है एवं यहां का नाला व सिवर लाईन जाम होने से आस-पास के दुकानदार व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं जगह-जगह खड्डे होने से कई राहगीर चोटिल भी चुके है। पुरानी गजनेर रोड पर जाम हुए नाले व सिवर लाईन की सफाई की जाकर पानी की निकासी की जाऐ और साथ ही हैड पोस्ट ऑफिस से लेकर चौखूंटी पुलिये तक क्षतिग्रस्त रोड़ का नव निर्माण किया जाए। जिससे आमजन को राहत मिल सके ।
