बीकानेर। राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज यूनियन सम्मेलन केंद्रीय बस स्टेंड पर आयोजित किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव कामरेड धर्मवीर चौधरी ने कहा कि देश में गत 10 वर्षों में जिस प्रकार का राजनीतिक माहौल तैयार किया गया वह बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा है। इस दौर में देश में आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंचाया गया किसान मजदूर व आमजन का आर्थिक व मानसिक शोषण किया गया। राजस्थान रोडवेज पर मंडरा रहे खतरे को लेकर नई कार्यकारिणी रणनीति बनाकर लड़ाई लड़ेगी और रोडवेज व रोजगार को बचाने का काम करेगी।उन्होंने कहा कि आज राजस्थान रोडवेज का कर्मचारी 12 से 14 घंटे तक काम कर रहा है। उसके बाद भी उसे समय पर वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा। ना ही मेडिकल लीव मिल रही हैं।इसके साथ ही कर्मचारियों का ओवर टाइम भुगतान भी 1992 के बाद अभी तक नहीं किया गया। उन्होंने कहा पिछली सरकार के 5 साल तो सिर्फ वायदों में चले गए।उन्होंने कहा कि रोडवेज की गत प्रदेश कांग्रेस सरकार से जिस प्रकार की अपेक्षा की थी वह सरकार पूरा नहीं कर सकी जिसमें मुख्य रूप से नई बसों की खरीद, नई भर्ति सहित कर्मचारियों की मांगों को दरकिनार किया है। वर्तमान में भाजपा की सरकार भी केंद्र सरकार की नीतियों को आगे बढाने का काम करेगी जो मुख्य रूप से निजीकरण को बढ़ावा दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *