शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से सड़क पर हो रखे अतिक्रमणों को हटाने का अभियान फिर से चलाया गया है। जिसके तहत आज पुगल रोड पर अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाया गया। हालांकि इस दौरान एक बारगी दुकानदारों में खलबली मच गई और दुकानदारों ने खुद ही अपने सामान को हटाना शुरू कर दिया। वहीं दूसरी ओर प्रशासन के अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तय सीमा से बाहर दुकानदारों ने सामान रखा तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।
